मुंबई: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की बैठक में आज मूवी टिकट पर लगने वाला जीएसटी कम करने का फैसला लिया गया है. सिनेमा के 100 रुपये तक के टिकट पर अब 18 प्रतिशत की बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी और 100 रुपए से ऊपर के टिकट पर 28 प्रतिशत की बजाय 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैंक्यू कहा है.


अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा है, ‘’सरकार ने तुरंत हमारी मीटिंग के बाद फैसला लिया. ये स्वागत के योग्य है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म इंडस्ट्री और दर्शक दोनों के लिए अच्छा है. सरकार के इस कदम का स्वागत करना चाहिए.’’


पूरी लिस्ट: GST काउंसिल की बैठक में इन 23 चीजों पर कम हुआ टैक्स





वहीं, अभिनेता अजय देवगन ने लिखा है, ‘’आखिरकार फिल्म इंडस्ट्री की आवाज सुनी गई. इस पर तत्काल फैसला लिया गया. नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया.’’





आमिर खान ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्र‍िया जो उन्होंने टैक्स घटाने की हमारी मांग को सुना और उस पर फैसला लिया. अगर भारतीय सिनेमा को दुनिया से कंपीट करना है, तो सरकार का साथ जरूरी है.’’





बता दें कि हाल ही में मुंबई दौरे पर गए पीएम मोदी ने राज भवन में बॉलीवुड अभिनेताओं और फिल्म मेकर्स से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान फिल्म मेकर्स ने फिल्म इंडस्ट्री के कई अहम मुद्दों को पीएम मोदी के सामने रखा था. इसमें मूवी टिकट पर लगने वाले टैक्स में रियायत देने का भी मुद्दा था.


यह भी पढें-


बिहार: सीट फॉर्मूले में बदलाव, बड़े भाई के रोल में रहेगी बीजेपी, कल होगा एलान- सूत्र

AAP में घमासान: अलका लांबा से इस्तीफा नहीं मांगा गया है-मनीष सिसोदिया


NASA में शूट हुआ Zero का क्लाइमैक्स, जानें -आखिर किस टेक्नीक के जरिए बौने बने शाहरुख खान


जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जाकिर मूसा के करीबी समेत छह आतंकी ढेर


वीडियो देखें-